< Back
मध्यप्रदेश
भोपाल के लवकुश मेहरा ने पीएम मोदी से कहा - पहले नौकर था आपकी गारंटी ने मालिक बना दिया

भोपाल के लवकुश मेहरा ने पीएम मोदी से कहा - पहले नौकर था आपकी गारंटी ने मालिक बना दिया

मध्यप्रदेश

मुद्रा लोन के लाभार्थियों के बात: भोपाल के लवकुश मेहरा ने पीएम मोदी से कहा - पहले नौकर था आपकी गारंटी ने मालिक बना दिया

Gurjeet Kaur
|
8 April 2025 1:29 PM IST

मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा लोन के लाभार्थियों से बातचीत की। इन लाभार्थियों में भोपाल के लवकुश मेहरा भी शामिल थे। पीएम मोदी और भोपाल के लवकुश मेहरा ने दो मिनट से अधिक समय तक बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने लवकुश मेहरा से उनके एक्सपीरियंस और बिजनेस को लेकर कई सवाल पूछे।

लवकुश मेहरा ने कहा - पहले मैं एक जगह नौकरी किया करता था। तब मैं नौकर था। क्योंकि अपने हमारी गारंटी ली है इसलिए मैं अब मालिक बन गया बन गया। मैंने एमबीए किया है। मुझे फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीकजे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। साल 2021 में मैंने अपना काम शुरू किया। पहली बार जब मैंने लोन लिया तो डरा हुआ था कि, लोन पटा पाऊंगा या नहीं। आज मेरा मुद्रा लोन 5 लाख से 9 लाख तक पहुंच गया है। पहले साल 12 लाख रुपए का टर्नओवर था। यह अब बढ़कर 50 लाख रुपए हो गया है।

पीएम मोदी ने पूछा - अपने अन्य मित्रों को क्या यह लगता है कि, यह भी जीने का एक तरीका है? यह मुद्रा योजना मोदी की वाहवाही नहीं है। यह मेरे देश के लोगों को अपने पैरों पर खड़े रहने की हिम्मत देता है। उनका हौसला बढ़ता रहे। मैं रोजी - रोटी कमाने के लिए क्यों भटकूं मैं तो दस लोगों को रोजी रोटी दूं। ऐसा मिजाज पैदा होना चाहिए। क्या आपके आसपास के लोगों में यह भावना आती है।

इसके जवाब में लवकुश मेहरा ने कहा, जी सर, मेरा गांव है गणेशधाम बचवानी, जो भोपाल से 100 किलोमीटर दूर है। वहां 2 - 3 लोगों ने अपना व्यवसाय शुरू किया है।

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, आप लोगों को बताएं कि, उन्हें बिना गारंटी के लोन मिल रहा है। घर पर क्यों बैठना बैंक वालों को परेशान करिए।

आखिर में लवकुश मेहरा ने कहा कि, सिर्फ इस मुद्रा लोन के बदौलत उन्होंने 34 लाख रुपए का घर खरीदा है और आज उनकी खुद की हर महीने 1 लाख रुपए से अधिक की आय है।

Similar Posts