< Back
मध्यप्रदेश
इंदौर में लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर रात भर ठंड में डटे रहे अभ्यर्थी, आज महाआंदोलन

MPPSC Student Protest

मध्यप्रदेश

MPPSC Student Protest: इंदौर में लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर रात भर ठंड में डटे रहे अभ्यर्थी, आज महाआंदोलन

Gurjeet Kaur
|
19 Dec 2024 11:11 AM IST

MPPSC Student Protest : मध्यप्रदेश। एमपीपीएससी के अभ्यर्थी बीते 24 घंटे से सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंदौर में प्रदर्शन कर रहे ये अभ्यर्थी आयोग में छत्तीसगढ़ पीएससी की तर्ज पर सुधार की मांग कर रहे हैं। नेशनल एडुकेशन यूथ यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इंदौर में पीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी रात भर ठंड में बैठे रहे। कई छात्र रात को लौट भी गए थे लेकिन सुबह होते ही आयोग के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में अभ्यर्थी दोबारा एकत्र हो रहे हैं। अभ्यर्थियों के कहना है कि, जब तक उनकी मांग को माना नहीं जाता तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

नेशनल एडुकेशन यूथ यूनियन ने 19 दिसंबर को महाआंदोलन की तैयारी में है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने छात्रों का समर्थन किया है। इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों से कोचिंग बंद रखने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि, मांगे न मानने की स्थिति में अभ्यर्थी अमरण अनशन पर बैठेंगे।

एमपीपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार को इंदौर में न्याय यात्रा निकाली थी। इस न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तमाम अभ्यर्थी इंदौर में आयोग में सुधार किए जाने की मांग कर रहे थे। इंदौर में अभ्यर्थियों की यह न्याय यात्रा डीडी पार्क से शुरू हुई थी। न्याय यात्रा में शामिल अभ्यर्थी "इस बार 700 पार" का नारा लगाते हुए आयोग के कार्यालय की ओर आगे बढे।

क्या है अभ्यर्थियों की मांग :

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि, आज मौन अयोग्य MPPSC को ज़वाब देना होगा,छात्रों की सभी मांगें पूरी करनी होंगी। इन अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि, 2019 से मुख्य परिक्षा की कॉपी दिखाई जायें एवं मार्कशीट जारी की जाये। 2025 राज्य सेवा में 700+ और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती निकाली जाये। MPPSC में छत्तीसगढ़ PSC जैसे सुधार किये जायें। इसके तहत 100% भर्ती 100% रिजल्ट का भी प्रावधान किया जाए।

Similar Posts