< Back
मध्यप्रदेश
MP Weather

MP Weather

मध्यप्रदेश

MP Weather: भोपाल - छिंदवाड़ा में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, गर्मी से मिली राहत

Gurjeet Kaur
|
21 May 2025 4:19 PM IST

MP Weather : मध्यप्रदेश। नौतपा से पहले राजधानी भोपाल में बुधवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। तीखी धूप के बाद भोपाल में काले बादल छा गए हैं और झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हो रही है। शाजापुर, उमरिया और सीहोर में आंधी के साथ - साथ ओले भी गिरे हैं।

मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, धार और शाजापुर समेत सीहोर में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया था। IMD के अनुमान के मुताबिक यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके अलावा भोपाल, सागर, दमोह, उमरिया, कटनी, सीधी, सिवनी, शहडोल, जबलपुर और रायसेन, टीकमगढ़ में तेज बारिश का अनुमान है।

भोपाल में दोपहर को गर्मी के बाद अचानक छाए बादल :

राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से तेज गर्मी थी। दोपहर तक अचानक मौसम बदल गया। दोपहर 3 बजे के करीब अचानक बादल छा गए कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

तूफानी बारिश में छप्पर के साथ बच्चे भी उड़े :

सागर के बंडा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तेज बारिश के चलते एक जुग्गी का छप्पर उड़ गया और इस छप्पर के साथ बच्चे भी उड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Similar Posts