< Back
मध्यप्रदेश
MP Viral Video

MP Viral Video

मध्यप्रदेश

MP Viral Video: TI साहब की नींद में पड़ी खलल तो लोगों से कर दी मारपीट, वीडियो वायरल होने पर SP ने लिया एक्शन

Gurjeet Kaur
|
4 Feb 2025 9:39 AM IST

MP Viral Video : मध्य प्रदेश। सिंघम स्टाइल में डीजे बंद करवाने और लोगों के साथ अभद्रता करने करने वाले जिस टीआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था अब उसके खिलाफ एसपी ने एक्शन लिया है। टीआई ने डीजे बजाने वाले लोगों के साथ इस कारण मारपीट की क्योंकि डीजे की आवाज से उनकी नींद डिस्टर्ब हो गई थी। टीआई ने मारपीट के अलावा एक बुजुर्ग से भी बदतमीजी की थी।

दरअसल पीएचई विभाग के आरएन पटेल रिटायर हुए थे। गांव में उनकी विदाई में लोगों ने डीजे बजा दिया। इससे टीआई साहब की नींद में खलल पड़ गई। नाराज टीआई ने पहले डीजे बंद कराया इसके बाद लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ जोड़े खड़े रहे और टीआई से माफ़ी मांगते रहे।

वायरल वीडियो में अपने पद का धौंस दिखाने वाले यह पुलिस अधिकारी चुरहट में टीआई हैं। वीडियो सामने आने पर एसपी ने बताया कि, 'थाना चुरहट अंतर्गत वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लिया जाकर प्रथम दृष्टिया उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा द्वारा थाना प्रभारी चुरहट को 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने के दण्ड से दंडित किया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

Similar Posts