< Back
मध्यप्रदेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उमंग सिंघार ने की प्रधानमंत्री मोदी से यह अपील

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उमंग सिंघार ने की प्रधानमंत्री मोदी से यह अपील

मध्यप्रदेश

MP News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उमंग सिंघार ने की प्रधानमंत्री मोदी से यह अपील

Gurjeet Kaur
|
16 Feb 2025 10:17 AM IST

MP News : मध्य प्रदेश। भोपाल में 23 और 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। उनके द्वारा इस समिट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर को देखते हुए मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम से विशेष अपील की है।

उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि,

"मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़ी विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है। प्रदेश के विकास एवं समस्याओं से जुड़ी इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हेतु आपसे भेंट करने का निवेदन करता हूँ। कृपया समय प्रदान करने की कृपा करें।"

बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमंग सिंघार ने कहा था कि, 'सौरभ शर्मा केस में भाजपा सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही है। प्रधानमंत्री जी ज़ीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन क्या मध्यप्रदेश में पैसों के बंदरबांट के बारे में उनको पता है? इस पूरे मामले में अभी और भी कई बड़े नाम सामने आना बाकी हैं। इस मामले की जांच और सख्ती के साथ करने की बेहद आवश्यकता है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।'

संभवतः इन्हीं मसलों पर चर्चा के लिए उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है हालांकि पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान उमंग सिंघार को मिलने का समय देंगे या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

Similar Posts