< Back
मध्यप्रदेश
सरकारी डॉक्टर ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से की गाली गलौज, वीडियो वायरल

सरकारी डॉक्टर ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से की गाली गलौज

मध्यप्रदेश

MP News: सरकारी डॉक्टर ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से की गाली गलौज, वीडियो वायरल

Gurjeet Kaur
|
6 Dec 2024 12:22 PM IST

मध्यप्रदेश। रतलाम जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) से ड्यूटी डाक्टर ने गाली गलौज की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना कल रात 9 बजे की बताई जा रही है। डॉक्टर का नाम सीपीस राठौर है। बताया गया है कि, जब कुछ लोग इलाज के लिए विधायक के साथ पहुंचे तो डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की।

इस मामले को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि, "ज़िला अस्पताल में इलाज करवा रहे मेरे क्षेत्र के भर्ती मरीज़ों की समस्याओं को देखने के बाद मैं स्वयं सर्दी जुकाम का इलाज करवाने पहुँचा तो ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने इलाज के बजाए मुझे बेहिसाब गालियाँ दी है।"

गाली गलौज करते हुए डॉक्टर का वीडियो खुद विधायक ने अपने समर्थकों से बनाने को कहा इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया वायरल कर दिया। विधायक ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि, वह लोगों का सही तरीके से इलाज नहीं करता। विधायक ने यही बात जब डॉक्टर से कही तो वह भड़क गए और गाली गलौज पर उतर आए।

वायरल वीडियो में जब विधायक ने डॉक्टर को बताया कि, वे एमएलए हैं तो डॉक्टर ने उल्टा उन्हीं से पूछ लिया कि, तू जानता है मैं कौन हूँ। इसके बाद विधायक के समर्थक भी भड़क गए और डॉक्टर से सवाल करने लगे। विधायक ने अपने समर्थकों को इस पूरी घटना का वीडियो बनाने के लिए कहा।

डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज :

जानकारी के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ विधायक ने एफआईआर दर्ज करवाई है। स्टेशन रोड थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी डॉक्टर ने अब तक अपनी ओर से कोई सफाई नहीं दी है जबकि अधिकारियों का कहना है कि, इस मामले की जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

देखिए वायरल वीडियो :

Similar Posts