मध्यप्रदेश
MP उपनिर्वाचन 2025: सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक, जानें पूरी चुनावी तिथियां”
मध्यप्रदेश

MP उपनिर्वाचन 2025: सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक, जानें पूरी चुनावी तिथियां”

Swadesh Bhopal
|
7 Dec 2025 11:52 AM IST

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 29 दिसंबर को होगा। उपनिर्वाचन के लिए सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसंबर से शुरू होगा।

नगरीय निकाय और पंचायतों के लिए चुनावी तैयारियां शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन भी किया जाएगा।

नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसंबर

नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे से की जाएगी।

पंचायतों में मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक होगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की, विकास खंड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026

जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। पंचायत उपनिर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 और 3872 पंच पदों के लिए निर्वाचन होगा।

Similar Posts