< Back
मध्यप्रदेश
कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कहा - भाजपा ने कर्ज के बोझ तले दबा दिया

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र

मध्यप्रदेश

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कहा - भाजपा ने कर्ज के बोझ तले दबा दिया

Gurjeet Kaur
|
17 Dec 2024 12:27 PM IST

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहले दिन खाद की बोरी लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दूसरे दिन कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ कटोरा लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि, मध्यप्रदेश को भाजपा सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबा दिया है।

उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश विधानसभा के दूसरे दिन, विधायक दल के नेताओं के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार कर्ज लेने के खिलाफ हाथ में कटोरा लेकर विरोध दर्ज कराया। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया है, और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है।

कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे उमंग सिंघार ने कहा , "जब नेतृत्व कमजोर हो, तो कर्ज बोझ बनता है और जनता उसका खामियाजा भुगतती है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में जो किया है, वह न केवल वित्तीय अपराध है, बल्कि यह राज्य के भविष्य के साथ भी एक भयानक धोखा है। भाजपा और उसके मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिर्फ राज्य को कर्ज के बोझ तले दबाया, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस कर्ज को जनता की खून-पसीने की मेहनत से भरे खजाने में बदल दिया। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया, और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है।"

Similar Posts