< Back
मध्यप्रदेश
MP Budget Session

MP Budget Session

मध्यप्रदेश

MP Budget Session: हंगामेदार होगा बजट सत्र, पूछे गए 2939 सवाल, कांग्रेस ने की विधानसभा घेराव की तैयारी

Gurjeet Kaur
|
9 March 2025 7:36 PM IST

MP Assembly Budget Session : मध्य प्रदेश। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। एक ओर जहां कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है तो वहीं दूसरी ओर विधायकों ने सवाल और मुद्दे भी तैयार लिए हैं। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी।

जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा 12 मार्च को बजट पेश करेंगे। विधानसभा सचिवालय को 2939 सवाल मिले हैं। इनमें से 1785 सवाल ऑनलाइन हैं जबकि 1154 सवाल ऑफलाइन हैं। 1448 सवाल तारांकित हैं और 1491 सवाल अतारांकित हैं। 15 दिन के सत्र में 9 बैठकें होंगी। मोहन सरकार इस सत्र में पांच विधेयक पेश कर सकती है। कांग्रेस की ओर से एक स्थगन प्रस्ताव और 118 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव समेत शून्यकाल की 13 सूचनाएं मिली हैं।

4.20 लाख करोड़ का होगा बजट :

मोहन सरकार 12 मार्च को बजट पेश करेगी। यह बजट 4.20 लाख करोड़ रुपए का होगा। सरकार का पिछला बजट 3.65 लाख करोड़ रुपए का होगा। इस बजट में सरकार का फोकस किसान, महिला और युवा पर होगा। सिंहस्थ को लेकर भी सरकार प्रावधान कर सकती है।

QR के जरिए पढ़ सकते हैं बजट :

इस बार आम जनता की सुविधा के लिए नवीन तकनीक का उपयोग किया गया है। सभी विभागों की वेबसाइट पर QR कोड उपलब्ध रहेगा। बजट भाषण खत्म होने के बाद QR कोड उपलब्ध कराया जाएगा।

सौरभ शर्मा केस पर भी होगी बहस :

इस विधानसभा सत्र में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले को भी उठाया जाएगा। कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे की गहन जांच की मांग की गई है। लोकायुक्त, आईटी और ईडी जांच के बाद भी कोई बड़ा नाम सामने न आने पर कांग्रेस ने सरकार पर मामला दबाने का आरोप लगाया है।

देखिए पूरा शेड्यूल :

1. सोमवार, दिनांक 10 मार्च - राज्यपान का अभिभाषण, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव

2. मंगमयार, दिनांक 11 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

3. बुधवार, दिनांक 12 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

4. गुरुवार, दिनांक 13 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

5. शुक्रवार, दिनांक 14 मार्च - अवकाश

6. शनिवार, दिनांक 15 मार्च - अवकाश

7. रविवार, दिनांक 16 मार्च - अवकाश

8. सोमवार, दिनांक 17 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

9. मंगलवार, दिनांक 18 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

10. बुधवार, दिनांक 19 मार्च - अवकाश

11. गुरुवार, दिनांक 20 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

12. शुक्रबार, दिनांक 21 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, अशासकीय कार्य

13. शनिवार, दिनांक 22 मार्च - अवकाश

14. रविवार, दिनांक 23 मार्च - अवकाश

15. सोमवार दिनांक 24 मार्च - प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य

Similar Posts