< Back
मध्यप्रदेश
सरकार लाएगी अनुपूरक बजट, सदन में उठेगा ड्रग्स, शराब तस्करी, सिया विवाद का मुद्दा

आज से MP विधानसभा का मानसून सत्र

मध्यप्रदेश

आज से MP विधानसभा का मानसून सत्र: सरकार लाएगी अनुपूरक बजट, सदन में उठेगा ड्रग्स, शराब तस्करी, सिया विवाद का मुद्दा

Gurjeet Kaur
|
28 July 2025 8:33 AM IST

Monsoon session of MP Assembly : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का 12 दिवसीय मानसून सत्र सोमवार, 28 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी। सत्र को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं विधानसभा परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट लाएगी। वहीं विपक्ष भी ओबीसी आरक्षण, अजा-अजजा अत्याचार, बेरोजगारी, विभागीय भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

इससे पूर्व रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने सत्र के सुचारू संचालन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार 12 दिवसीय इस सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी।

बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 1718 एवं अतारांकित प्रश्न 1659 कुल 3377 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं। ध्यानाकर्षण की 226, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 23, शून्यकाल की 65, नियम 139 की एक सूचना प्राप्त हुई है।

पहली पंक्ति में बैठेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष :

सोमवार से शुरू होने जा रहे मप्र विधानसभा के मानसून सत्र से भाजपा प्रदेश निर्वाचित हो चुके बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित 5 विधायकों की बैठक व्यवस्था बदली गई है। खंडेलवाल को चौथी पंक्ति से निकालकर पहली पंक्ति में खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की सीट पर लाया गया है। जबकि भूपेन्द्र सिंह को सीट नंबर 159 आवंटित हुई है, जो पहली पंक्ति में है, लेकिन प्रतिपक्ष की सीटों के निकट है।

विगत शीतकालीन सत्र तक हेमंत खंडेलवाल को सीट क्रमांक 68 आवंटित थी। इस सीट पर अब नीमच विधायक दिलीप परिहार बैठेंगे। सीट क्रमांक 159 पर पहले विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक के लिए आवंटित थी। अब वे सीट क्रमांक 50 पर खंडेलवाल के पीछे दूसरी पंक्ति में बैठेंगे। सीट क्रमांक 50 पर अब तक पूर्व मंत्री और सांची विधायक प्रभुराम चौधरी को आवंटित थी लेकिन अब उन्हें सीट क्रमांक 68 (पहले हेमंत खंडेलबाल) आबंटित की गई है।

सत्र से पहले बढ़ी सुरक्षा-व्यवस्था विधानसभा के मानसून सत्र से 48 घंटे पहले ही विधानसभा परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। शनिवार को सुरक्षा प्रबंधों की तैयारी और पूर्वाभ्यास हो चुका है। सत्र से पहले विधानसभा सचिवालय द्वारा परिसर में विधायकों द्वारा नारेबाजी और प्रदर्शन के संबंध में निकाले गए प्रतिबंध आदेश के बाद विपक्ष जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में है। विपक्ष की तैयारियों के चलते परिसर में प्रवेश के नियम सख्त किए गए हैं।

ड्रग्स, शराब तस्करी, सिया विवाद का मुद्दा भी सदन में उठेगा :

किसानों से लेकर भ्रष्टाचार, काननू-व्यवस्था पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी। इस बार विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करने की पूरी रणनीति बनाकर सदन में उतरेगा। इसको लेकर धार के मांडू से लेकर विधायक दल की बैठक में मुद्दों पर चचर्चा हो चुकी है। जिनमें प्रदेश में अवैध खाद-बीज की बिक्री से लेकर ड्रग तस्करी, अवैध शराब के मुद्दे शामिल हैं। साथ बढ़ते अपराधों को भी सदन में उठाया जाएगा। जिसमें महिला अपराध प्रमुख है। विपक्ष सरकार से अनुपूरक मांग पर चर्चा के दौरान निवेश के संबंध में सवाल पूछेगी। साथ ही निवेश को लेकर श्वेत पत्र की मांग कर सकती है।

रविवार शाम राजधानी के पलाश होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो घंटे तक चर्चा हुई। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि प्रदेश में स्थिति बेहतर नहीं है। ड्रग का कारोबार बढ़ रहा है। राजधानी में जिस तरह से ड्रग तस्कर पकड़े जा रहे हैं। उससे प्रदेश भर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्कूल, कॉलेजों को डुग सप्लायर अड्‌डा बना दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि चाहे ड्रग माफिया हो या अन्य माफिया उन्हें संरक्षण कौन दे रहा है। भोपाल के मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होना चाहिए।

विधायक दल की बैठक में प्रशासनिक व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, भ्रष्टाचार को भी मुद्दा बनाने पर चर्चा हुई। जिसमें सिया अध्यक्ष और प्रमुख सचिव के बीच चले विवाद को सदन में उठाया जा सकता है। हरदा लाठीचार्ज के अलावा अन्य शहरों में पुलिसिया ज्यादतियों को भी कांग्रेस सदन में उठाएगी। बैठक में सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के किसान, जनजाति एवं अजा वर्ग पर अत्याचार के मामले सदन में उठाने पर बात हुई। बैठक में कांग्रेस के करीब 38 विधायकों ने हिस्सा लिया।

Similar Posts