< Back
मध्यप्रदेश
जबलपुर : भिखारी वाले बयान पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी सफाई

जबलपुर : भिखारी वाले बयान पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी सफाई

मध्यप्रदेश

जबलपुर: भिखारी वाले बयान पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी सफाई, कहा - माफी तो जीतू पटवारी को मांगनी चाहिए...

Gurjeet Kaur
|
3 March 2025 3:31 PM IST

Minister Prahlad Singh Patel Controversial Statement Controversy : जबलपुर, मध्य प्रदेश। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी टिप्पणी के कारण चर्चा का केंद्र बन गए, जिसमें उन्होंने जनता के लिए "भिखारी" शब्द का इस्तेमाल किया था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस टिप्पणी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, "मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुझाव दूंगा कि वे मेरे नेतृत्व को देखते हुए मुझसे और मेरी पार्टी से अपने किए के लिए माफी मांगें...जिस कार्यक्रम में मेरा यह वक्तव्य है उस कार्यक्रम में भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लोग भी थे। निजी तौर पर यह मेरा बयान है और मेरे स्वजनों से किया गया मेरा संवाद है। जिस भी मीडिया संस्था ने यह बात उठाई वह उनके (कांग्रेस) साथ वाला मीडिया ग्रुप है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का विवादित बयान :

'अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे। और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है।'

Similar Posts