मध्यप्रदेश
आज निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी
मध्यप्रदेश

आज निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी

Swadesh Bhopal
|
10 Nov 2025 11:03 AM IST

भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर करेंगे नगर भ्रमण

श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की मार्गशीर्ष माह की पहली और कार्तिक अगहन माह की तीसरी सवारी सोमवार, 10 नवंबर को शाम 4 बजे निकलेगी। इस दौरान भगवान श्री चंद्रमौलीश्वर स्वरूप में पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

नगर भ्रमण पर निकले ने राजाधिराज

सवारी से पूर्व मंदिर परिसर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलीश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। शाम चार बजे पूजन के बाद भगवान श्री चंद्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे।

जवान भगवान को सलामी देंगे

मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) देंगे। सवारी में तोपची, कडाबीन, पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान, श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति का बैंड, भजन मंडली के सदस्य, पंडे-पुजारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।परंपरा अनुसार सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी।

रामघाट पर अभिषेक किया जाएगा

रामघाट पर मां शिप्रा के जल से भगवान श्री चंद्रमौलीश्वर का अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

Similar Posts