< Back
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर
मध्यप्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर

Gurjeet Kaur
|
30 Jan 2025 12:05 PM IST

MP News : मध्य प्रदेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पटवारी की गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण गाड़ी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह एक्सीडेंट फंदाटोल लसूलिया के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि, जीतू पटवारी ठीक हैं लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने जीतू पटवारी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर जीतू पटवारी की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।

कुणाल चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। प्रदेश अध्यक्ष और उनका स्टाफ सुरक्षित है। मोहन सरकार लगातार पटवारी जी की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है। उनकी सुरक्षा से किया जा रहा खिलवाड़ अनुचित है। सरकार को तत्काल उचित सुरक्षा व्यवस्था और अन्य साधन प्रदान करने चाहिए।

जीतू पटवारी ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "आज इंदौर से भोपाल जाते समय सीहोर के समीप एक ट्रक ने मेरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे दुर्घटना घटित हुई। ईश्वर की कृपा से मैं, मेरा पूरा स्टाफ और ट्रक ड्राइवर सुरक्षित हैं, और कोई जनहानि नहीं हुई। आप सभी की शुभचिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया! आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद बना रहे।"

Similar Posts