< Back
मध्यप्रदेश
पहले दोस्ती की फिर छात्रा से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म,  धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार…
मध्यप्रदेश

सीहोर में लव-जिहाद: पहले दोस्ती की फिर छात्रा से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार…

Pushpendra Raghuwanshi
|
19 Jun 2025 10:51 PM IST

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

सीहोर। कन्वर्जन के मामले प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सीहोर जिले के अहमदपुर से सामने आया है जहां एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म और धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया।

जानकारी के अनुसार अहमदपुर थाना अंतर्गत एक युवती के साथ उसके घर के सामने रहने वाले मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती बढ़ाई फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। एक दिन आरोपी के भाई ने देखा तो उसने भी मासूम युवती को शोषण शुरू कर दिया। उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और मना करने पर परिवार को मारने और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।

साथ ही मंदिर जाने और पूजा-पाठ करने से मना किया। इतना ही नहीं गांव की मस्जिद के हाफिज ने उसे बरगलाते हुए मुस्लिम धर्म अपनाने को बाध्य किया। मामले की जानकारी विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी, उनके हस्तक्षेप पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

छात्रा ने पुलिस को बयान में बताया कि मैं सीहोर की रहने वाली हूं। भोपाल के एक कॉलेज में बीए सेकंड इयर की छात्रा हूं। 2022 में घर के सामने रहने वाले जुबैर मंसूरी पिता रफीक मंसूरी ने दोस्ती का झांसा देकर उससे बातचीत शुरू कर दी। कुछ समय बाद उसने युवती को अपने घर आने का दवाब बनाया। युवती ने मना किया तो आरोपी जुबैर ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसके घर नहीं आई तो वह दोस्ती के बारे में उसके घर वालों को बता देगा।

भयभीत छात्रा उसके घर चली गई, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अपने वास्तविक रंग में आ गया और युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने और पर्दे में रहने की नसीहत देने लगा। एक बार आरोपी को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में आरोपी के भाई शोएब ने देख लिया तो वह भी उससे संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा और उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया।

छात्रा का कहना है कि जब उसने जुबैर को उसके भाई की हरकत के बारे में बताया तो उसका बेशर्मी से कहना था कि हमारे धर्म में यह सब चलता है। इसके बाद से दोनों आरोपियों ने छात्रा का लगातार शारीरिक शोषण किया।

कलमा पढ़वाया और नाम बदलवाया

पीड़िता ने कहा कि 2024 में एक दिन जुबैर ने मुझे अपने घर बुलाया। वहां मस्जिद में रहने वाले हाफिज साहब आरिफ से मिलवाया। उन्होंने कहा कि तुम मंदिर मत जाया करो, पूजा-पाठ मत किया करो, कलमा पढ़ा करो। उन्होंने बहुत बार जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमारे रीति-रिवाज सीख जाएगी तो तेरा निकाह जुबैर से करा देंगे।

फिर उन्होंने मेरा नाम जैनब मंसूरी भी रख दिया। छात्रा के मुताबिक कुछ समय बाद जुबैर ने इंस्टाग्राम पर जैनब मंसूरी के नाम से आईडी बनाकर दी। पीड़िता ने कहा कि उसने आईडी बनाकर चलाने के लिए दिया। मेरे साथ हुई घटना को काफी समय हो गया है, इसलिए मुझे तारीख याद नहीं है।

Similar Posts