मध्यप्रदेश
राजधानी में मवेशी की आड़ में हो रहा लैंड जिहाद
मध्यप्रदेश

राजधानी में मवेशी की आड़ में हो रहा लैंड जिहाद

Swadesh Bhopal
|
26 Nov 2025 10:45 AM IST

राजधानी भोपाल में मवेशी कारोबार की आड़ में पशुओं का बाजार सजाकर कुछ मुस्लिम कारोबारियों द्वारा लैंड जिहाद किए जाने का मामला सामने आया है। ईटखेड़ी थाने के प्रभारी को एक सप्ताह पहले यह बात सरपंच के माध्यम से पता चली। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

दबाव में हटाए गए थाना प्रभारी, सच पता चलने पर आदेश निरस्त

लैंड जिहाद की शिकायत पर कार्रवाई करने से नाराज़ मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक (देहात) रामशरण प्रजापति को घेर लिया गया। इसके बाद SP ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। लेकिन जब यह बात शासन तक पहुँची और वास्तविकता का पता किया गया, तो थाना प्रभारी को लाइन अटैच किए जाने का आदेश वापस ले लिया गया।

सरकारी जमीन पर भू-माफिया की नज़र

जानकारी के अनुसार, ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित परेवाखेड़ा में सरकार की बेशकीमती जमीन है। इस जमीन पर कई भूमाफियाओं की नज़र है। यहाँ अवैध कॉलोनियाँ बनाई जा रही हैं और प्रशासन इन पर कार्रवाई भी कर रहा है। इसी दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि परेवाखेड़ा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कबाड़ की दुकान खोल ली है। स्थानीय लोगों के विरोध और प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद दुकान को हटाया गया।

डेयरी के बहाने बसाहट की तैयारी

परेवाखेड़ा से हटाए गए लोगों ने जहाँगीराबाद स्थित जिंसी के नज़दीक स्लॉटर हाउस के कारोबारियों से बड़ी संख्या में भैंसें खरीदीं और रातों-रात डेयरी की आड़ में यहाँ बसाहट शुरू कर दी।

इनके विरुद्ध दर्ज हुआ प्रकरण

शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने हनुमानगंज स्थित बाफ़ना कॉलोनी निवासी रेहान खान पिता मत्रा खान, तलैया स्थित इस्लामपुरा निवासी उस्मान कुरैशी पिता अब्दुल बैंकी, मोहम्मद नवेद पिता नवाब अहमद, मुजम्मिल कुरैशी पिता अनीश कुरैशी, जहाँगीराबाद स्थित जिंसी निवासी अयान कुरैशी पिता नवाब कुरैशी और वसीम कुरैशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने यह प्रकरण सोमवार को दर्ज किया।

प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगते ही दर्जनों वाहनों में सवार होकर सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने पहुँच गए। हालांकि थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने राजस्व और पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने अपने नेताओं के माध्यम से पुलिस पर दबाव बनाकर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करा दिया था। मुस्लिम कारोबारियों ने भोपाल शहर पहुँचकर अपने नेताओं से मदद मांगी, जिन्होंने पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाया।अचारपुरा की सरपंच प्रतिनिधि मायाराम अहिरवार को यह बात पता चली तो उन्होंने विरोध करते हुए ईटखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

राष्ट्रवादी संगठनों के विरोध के बाद निरस्त हुआ आदेश

दबाव में थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई का राष्ट्रवादी संगठनों ने विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश निरस्त न होने और आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद थाना प्रभारी के लाइन अटैच आदेश को निरस्त कर दिया गया। घटनाक्रम को लेकर भोपाल देहात SP रामशरण प्रजापति से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

बिना अनुमति शुरू हुई पशुओं की खरीद-फरोख्त

घटना स्थल पर खसरा नंबर 112 की जमीन का मालिक रेहान खान है। उसकी जमीन से सटी सरपंच के रिश्तेदारों की नेशनल शादी हाल है। रेहान ने शादी हॉल के पास बिना प्रशासनिक अनुमति के पशुओं की खरीद–फरोख्त शुरू कर दी। उसने कई पशु व्यापारियों से अनुबंध भी कर लिया। हालांकि शिकायत के बाद तहसीलदार ने रेहान खान के अनुबंध को निरस्त कर दिया है।

Similar Posts