< Back
मध्यप्रदेश
JEE Advanced Results

JEE Advanced Results : बुरहानपुर के माजिद हुसैन को पहले प्रयास में मिली AIR - 3 रैंक

मध्यप्रदेश

JEE Advanced Results: बुरहानपुर के माजिद हुसैन को पहले प्रयास में मिली AIR - 3 रैंक, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Gurjeet Kaur
|
2 Jun 2025 3:57 PM IST

JEE Advanced Results : मध्यप्रदेश। सोमवार सुबह देशभर में जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित किए गए हैं। इसमें मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुरहानपुर के निवासी छात्र माजिद हुसैन ने अपने पहले ही प्रयास में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। अच्छे प्रदर्शन के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने माजिद हुसैन को बधाई दी है।

माजिद की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उनके स्कूल ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल में स्कूल के कर्मचारी, छात्र, खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी देवेंद्र पाटीदार और महापौर माधुरी पटेल शामिल हुए। उन्होंने माजिद हुसैन का सम्मान किया और उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि माजिद ने इससे पहले जेईई मेन्स के नतीजों में 99.99 परसेंटाइल के साथ मध्यप्रदेश में टॉप किया था, और अब एक बार फिर उन्होंने राज्य का नाम रोशन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ट्वीट करते हुए कहा, "जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में AIR-3 रैंक अर्जित कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के श्री माजिद हुसैन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है।"

Similar Posts