< Back
मध्यप्रदेश
क्रेन में फंसी युवती, अगले हिस्से को कटर से काटकर किया रेस्क्यू, लापरवाही पर लोगों ने किया हंगामा

क्रेन में फंसी युवती, अगले हिस्से को कटर से काटकर किया रेस्क्यू

मध्यप्रदेश

इंदौर: क्रेन में फंसी युवती, अगले हिस्से को कटर से काटकर किया रेस्क्यू, लापरवाही पर लोगों ने किया हंगामा

Gurjeet Kaur
|
21 Jan 2025 1:52 PM IST

मध्यप्रदेश। इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब एक युवती का हाथ क्रेन में फंस गया। घंटों युवती करें में फंसी रही। जानकारी के अनुसार क्रेन नगर निगम के सीवरेज के काम में लगी थी। कड़ी मशक्कत कर क्रेन के अगले हिस्से को काटकर युवती का रेस्क्यू किया गया।

बताया जा रहा है कि, युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इधर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि,दंत मंदिर के पास यह घटना हुई है। नगर निगम ने सीवरेज लाइन के लिए प्राइवेट ठेकेदारों को काम दिया था।

सोमवार शाम को लक्ष्मी नायर नाम की युवती अपनी स्कूटर से जा रही थी तभी क्रेन से काम करते समय कट लगने की वजह से वह घबराईं और अपनी स्कूटर का नियंत्रण खो बैठीं, जिसके कारण उनका हाथ क्रेन में फंस गया। युवती रॉयल कृष्ण कॉलोनी की निवासी है। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। लोगों का आरोप है कि, यहां काम में लापरवाही बरती जाती है।

Similar Posts