< Back
मध्यप्रदेश
IT Raid

Bhopal IT Raid

मध्यप्रदेश

Morena IT Raid: मुरैना के तेल व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर की दबिश

Gurjeet Kaur
|
29 Jan 2025 3:44 PM IST

Morena IT Raid : मध्यप्रदेश के मुरैना में तेल व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि, KVL एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर की टीम पहुंची है। यह कंपनी लोहगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित हो रही है। सिंधी कॉलोनी में आयकर विभाग अलग - अलग दस्तावेज खंगाल रही है।

मुरैना के अलावा नर्मदापुरम में भी आयकर विभाग के अधिकारी दबिश देने पहुंचे हैं। नर्मदापुरम में मंगलम फूड्स और देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है। आयकर विभाग ने छापेमारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। टैक्स चोरी के मामलों को लेकर छापेमारी जारी है।

Similar Posts