मध्यप्रदेश
गुना में भीषण सड़क हादसा: तीन वेटनरी डॉक्टरों की मौत, चार गंभीर
मध्यप्रदेश

गुना में भीषण सड़क हादसा: तीन वेटनरी डॉक्टरों की मौत, चार गंभीर

Swadesh Bhopal
|
21 Nov 2025 9:57 AM IST

बजरंगगढ़ थाना अंतर्गत बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार में सात दोस्त सवार थे, जो वेटनरी के प्रैक्टिसिंग चिकित्सक थे। इनमें से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दो घायलों की हालत नाजुक, भोपाल रेफर

घायलों में दो युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें उच्च उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक भी पलट गया।

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र राजू चौरसिया निवासी मेहगांव भिंड, नमो नारायण मीना निवासी श्योपुर, मनीष कुमार जाटव निवासी चाचौड़ा, योगेश करोलिया पुत्र प्रेमचंद्र निवासी वीआईपी कॉलोनी गुना, सूरज जाटव पुत्र रमेश जाटव निवासी आरोन एवं अजय शाक्य पुत्र निरंज शाक्य निवासी मुरैना-आरोन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से वापस गुना लौट रहे थे।

इसी दौरान रात 2–3 बजे के बीच भिलेरा के पास अंधे मोड़ पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि आकाश, नमो नारायण और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।

Similar Posts