< Back
मध्यप्रदेश
पुलिस स्टेशन में हनी ट्रैप का खुलासा! महिला ने दी धमकी, पुलिसकर्मियों ने इस तरह लूटे पैसे...
मध्यप्रदेश

MP News: पुलिस स्टेशन में हनी ट्रैप का खुलासा! महिला ने दी धमकी, पुलिसकर्मियों ने इस तरह लूटे पैसे...

Rashmi Dubey
|
30 Jan 2025 11:22 PM IST

MP News in Hindi : टीकमगढ़ जिले के देहात थाने में हनीट्रैप और रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों और एक महिला की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। 28 जनवरी को नंदनपुर के युवक अंशुल यादव को पुलिस ने बाजार से उठाया और उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद, पुलिस ने अंशुल के परिवार पर 15 लाख रुपये का दबाव डाला, ताकि मामला रफा-दफा किया जा सके। लंबे समय तक बातचीत के बाद, 3 लाख रुपये में समझौता हुआ और युवक को छोड़ा गया।

इस घटना का वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी (TI) रवि गुप्ता और हेड कांस्टेबल राहुल पटैरिया को निलंबित कर दिया गया है।

थाने में पुलिसकर्मियों ने की रिश्वत वसूली

इसके बाद अंशुल के परिजनों ने थाने में जाकर पुलिसकर्मियों और महिला को 3 लाख रुपये दिए। यह पूरी घटना थाने के बाहर हुई। परिजनों ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही अंशुल के परिवार ने SP मनोहर मंडलोई से शिकायत की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और पैसे वसूले।

अंशुल की पत्नी का खुलासा

अंशुल की पत्नी आराधना यादव ने खुलासा किया कि महिला पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है । वहीं पुलिस की सहायता से आम लोगों से पैसे वसूल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश लगातार चल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP मनोहर मंडलोई ने तुरंत कार्रवाई की और TI रवि गुप्ता तथा हेड कांस्टेबल राहुल पटैरिया को निलंबित कर दिया। SP ने यह भी कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts