< Back
मध्यप्रदेश
MP Accident News

MP Accident News 

मध्यप्रदेश

MP Accident News: नर्मदापुरम - इटारसी हाईवे पर तेज रफ्तार कार और डंपर की टक्कर, शादी में जा रहे 3 लोगों की मौत

Gurjeet Kaur
|
13 Feb 2025 10:12 AM IST

MP Accident News : नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम-इटारसी हाईवे पर पवारखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ने डंपर को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वे साई कृष्णा रिसॉर्ट में एक शादी में जा रहे थे। दुर्घटना रात करीब 1:30 बजे हुई।

जिला अस्पताल के डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया, "ये तीनों व्यक्ति नर्मदापुरम के ही रहने वाले थे और एक दुखद सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गई। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें काफी खून बह गया और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।"

हादसा इतना भीषण था कि, कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा एनएच 69 पर पवारखेड़ा नवोदय विद्यालय के पास ही हुआ था। कार में चार दोस्त नर्मदापुरम सांईं कृष्णा रिसोर्ट जा रहे थे। एक्सीडेंट में मरने वालों में नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी शामिल है। संस्कार अंदानी नाम का एक व्यक्ति एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल है। प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Similar Posts