मध्यप्रदेश
राजधानी में आज से वाहन चालक और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए हेलमेट जरुरी
मध्यप्रदेश

राजधानी में आज से वाहन चालक और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए हेलमेट जरुरी

Swadesh Bhopal
|
6 Nov 2025 11:10 AM IST

भोपाल:राजधानी में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए गुरुवार से दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। अगर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना, तो चालान काटा जाएगा। इससे पहले बुधवार को गोविंदपुरा आईटीआई चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रोककर नियमों से अवगत कराया।

यातायात पुलिस चलाएगी अभियान

इसी तरह शहर के अन्य प्वाइंटों पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी गई।एडीजी पीटीआरआई के निर्देश के बाद गुरुवार से प्रदेशभर में यह मुहिम शुरू हो रही है। एडीजी के अनुसार, 4 साल से बड़े किसी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना, तो चालान काटा जाएगा। इसके लिए भोपाल में 16 प्वाइंट पर चेकिंग की जाएगी। चारों जोन में चेकिंग के 4-4 प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। एक-एक चलित टीम भी हर जोन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी।

ऑनलाइन जमा होगा चालान

एडीजी ने बताया कि जो लोग नगद चालान जमा नहीं कर सकते, उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर चालान की रसीद पीओएस के माध्यम से ही दी जाएगी।

Similar Posts