< Back
मध्यप्रदेश
अतिक्रमण हटाने पहुंचे TI पर हमला, बुजुर्ग ने त्रिशूल से किया जानलेवा हमला
मध्यप्रदेश

Guna News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे TI पर हमला, बुजुर्ग ने त्रिशूल से किया जानलेवा हमला

Deeksha Mehra
|
24 May 2025 4:13 PM IST

Attack on TI in Guna: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे टीआई पर एक बुजुर्ग ने जानलेवा हमला कर दिया है। इस हमले में टीआई जख्मी हो गए हैं, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने यह हमला त्रिशूल से किया था। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला मक्सूदनगढ़ ब्लॉक का बताया जा रहा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस-प्रशासन की टीम बस स्टैंड क्षेत्र में किए अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार (24 मई ) को पहुंची थी। इसी कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग गुस्से में वहां आया और थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा घायल हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग त्रिशूल घूमाता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बुजुर्ग से पूछताछ कर रहे हैं।

इस घटना के बाद ऐसा माना जा रहा था कि, अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को रोक दिया जायेगा लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।




Similar Posts