मध्यप्रदेश
कर्मचारियों के एक लाख पद भरेगी सरकारः सीएम
मध्यप्रदेश

कर्मचारियों के एक लाख पद भरेगी सरकारः सीएम

Swadesh Bhopal
|
8 Nov 2025 10:10 AM IST

बोले- 60 हजार पद भरकर वायदे पर खरी उतरी सरकार

मध्यप्रदेश सरकार विभागों में रिक्त एक लाख से अधिक पद भरेगी। अब तक 60 हजार पद भरकर सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है। यह कहना है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का। वे राजधानी में नव-चयनित शासकीय सेवकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए थे।

नव-चयनित सेवकों को सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र

वन एवं चिकित्सा-शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव-चयनित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे मजबूत, समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा गरीबों और आम जनता की सेवा में योगदान सुनिश्चित करें।

जो जहां से आया है, उसे और आगे जाना है-सीएम

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयां और परेशानियां आती हैं, लेकिन उनमें सफल साबित होना ही आवश्यक है। माता-पिता द्वारा देखे गए सपनों को इस नौकरी के माध्यम से पूरा करने पर उन्होंने नव-नियुक्तों को बधाई दी और विश्वास जताया कि जीवन चलने का नाम है- जो जहां से आया है, उसे और आगे जाना है। तरक्की का यह क्रम यूं ही बना रहे।इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी मौजूद रहे।

नर्सों के 12 हजार पद भरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नर्सों के 14 हजार रिक्त पदों में से 12 हजार पद सरकार ने भर लिए हैं। इस तरह विभिन्न विभागों में अब तक 60 हजार पद भरे जा चुके हैं। कुल एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वन विभाग के 543 और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 334 नव-चयनित शासकीय सेवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

पदवार नियुक्ति पत्र संख्या

वन विभाग: 543- 76 वन क्षेत्रपाल एवं 467 वनरक्षक

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग: 334- 75 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, 62 सर्जन, 106 अन्य रोग विशेषज्ञ एवं 91 नर्सिंग अधिकारी

कार्यक्रम में वन और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Similar Posts