मध्यप्रदेश
आईएएस वर्मा के विवादित बयान पर सरकार की सख्ती, 7 दिन में जवाब तलब
मध्यप्रदेश

आईएएस वर्मा के विवादित बयान पर सरकार की सख्ती, 7 दिन में जवाब तलब

Swadesh Bhopal
|
27 Nov 2025 10:17 AM IST

ब्राह्मण बेटियों को लेकर आईएएस संतोष कुमार वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सरकार भी नाराज़ है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग में उप सचिव वर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने की चेतावनी दी है। बयान के बाद से प्रदेशभर में विरोध और आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि 23 नवंबर को तुलसी नगर स्थित अंबेडकर मैदान में अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान वर्मा को संगठन का प्रांताध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंच संभालते ही वर्मा ने वह विवादित टिप्पणी कर दी, जिसने पूरे राज्य में तूफ़ान खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा था कि “आरक्षण तब तक मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या उससे संबंध न बना ले।”

इस बयान को शासन ने सामाजिक समरसता को चोट पहुंचाने और समुदायों में वैमनस्य फैलाने वाला माना है। सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव फरहीन खान द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि वर्मा का आचरण आईएएस अधिकारियों से अपेक्षित मर्यादा के विपरीत है तथा यह अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।उल्लेखनीय है कि वर्मा का विवादों से पहले भी नाता रहा है और वे कई विवादित कृत्यों को अंजाम दे चुके हैं।

Similar Posts