< Back
मध्यप्रदेश
फाइल फोटो

फाइल फोटो 

मध्यप्रदेश

Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, MP सरकार ने निकाली 600 से ज्यादा सीधी भर्ती

Rashmi Dubey
|
30 Jun 2025 8:20 PM IST

Recruitment For 633 Posts In MP: मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए बड़े अवसर की घोषणा की है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MP Transco) में विभिन्न श्रेणियों के 633 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, विधि अधिकारी, ट्रांसमिशन लाइन परिचारक, उपकेन्द्र परिचारक और सर्वेयर परिचारक जैसे पद शामिल हैं।

रिक्त पदों का विवरण और आवेदन की अंतिम तिथि

MP ट्रांसको में कुल 633 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। पदों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है

सहायक अभियंता (पारेषण) – 63 पद

विधि अधिकारी – 01 पद

कनिष्ठ अभियंता (पारेषण) – 247 पद

कनिष्ठ अभियंता (सिविल) – 12 पद

ट्रांसमिशन लाइन परिचारक – 67 पद

उपकेन्द्र परिचारक – 229 पद

सर्वेयर परिचारक – 14 पद

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार mptransco.in, mponline.gov.in या iforms.mponline.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Similar Posts