< Back
मध्यप्रदेश
GIS के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - कागजी-कलाबाजियां वादों तक ही सीमित
मध्यप्रदेश

Bhopal News: GIS के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - कागजी-कलाबाजियां वादों तक ही सीमित

Gurjeet Kaur
|
24 Feb 2025 12:18 PM IST

मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेर्स्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, "विकास के सभी दावे सच्चे हों! क्योंकि, ऐसी 'कागजी-कलाबाजियां' अब तक वादों में ही दिखाई दी हैं!" जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पहले भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बयान दिया है। भाजपा द्वारा कांग्रेस के बयानों को विकास और निवेश विरोधी बयान बताया गया है।

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा -

"मेरे प्रदेश में आए सभी उद्योगपतिगण, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं! यह कहना भी चाहता हूं कि मेरे मध्य प्रदेश की एक अलग परंपरा और पहचान है! देश का ह्रदय प्रदेश भी औद्योगिक विकास के जरिए गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लड़कर, उन्हें दूर करना चाहता है।"

"मैं अभी मानता हूं कि प्रदेश ही इन दोनों बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए औद्योगिक उन्नति सुधार का एक बड़ा रास्ता बना सकती है!चूंकि, निवेश आज के मप्र की आवश्यकता ही नहीं, अब अनिवार्यता बन चुकी है! इसीलिए, आप सभी की उपयोगिता जरूरी है।"

"आग्रह यही है निवेश और विकास के सभी दावे सच्चे हों! क्योंकि, ऐसी 'कागजी-कलाबाजियां' अब तक वादों में ही दिखाई दी हैं! मैं उम्मीद करता हूं कि आज आपकी उपस्थिति आंकड़ों के साथ, मध्य प्रदेश के "वास्तविक विकास" की नींव भी मजबूत करेगी।"

Similar Posts