< Back
मध्यप्रदेश
Global Investors Summit Bhopal

Global Investors Summit Bhopal

मध्यप्रदेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ट्राफिक व्यवस्था: 1149 इलेक्ट्रिक वाहन आयोजन स्थल तक पहुंचाए जाएंगे

Gurjeet Kaur
|
23 Feb 2025 6:03 PM IST

Global Investors Summit Bhopal : मध्य प्रदेश। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों की संख्या के अनुसार बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने की संभावना है। जिसके लिए आयोजन स्थल से पहले व्यापक पार्किंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही वाहनों के निकास की व्यवस्था भी तय की गई है। वाहनों की पार्किंग जारी किए गए स्थान के पास की जाएगी।

अतिथियों के वाहन पार्किंग स्थल में खड़े किए जाएंगे और वहां से आयोजन स्थल तक जाने के लिए ई-बस और कार की व्यवस्था की गई है। इसमें तीन तरह की ई-बस के अलावा 973 कार भी शामिल हैं।

इस प्रकार रहेगी पार्किंग व्यवस्था -

सरकारी अधिकारी: स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग क्रमांक 2 में व्यवस्था रहेगी। अधिकारी अपने वाहन से आयोजन स्थल तक जा सकेंगे।

अतिथि (फाइव स्टार श्रेणी): वीआईपी पार्किंग क्रमांक एक। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्य अतिथि (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड।

विशेष आमंत्रित: रीजनल कॉलेज, डेमोस्ट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) को ई-बस और ट्रैवलर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा।

मीडिया: पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास)। यहां से ई-बस और यात्री को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा।

विदेशी प्रतिनिधि: टूर सपाटा में पार्किंग, फिर यहां एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

एनआरआई/ओसीआई/पीआईओ/एमपी डायस्पोरा: पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास)। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

प्रतिनिधि (जो होटल या स्थानीय में ठहरे हैं): दशहरा ग्राउंड पार्किंग को बदलकर टीटी नगर कर दिया गया है। मल्टीलेवल कार पार्किंग और डेलीगेट्स वाहनों की पार्किंग राम मंदिर अटल पथ पर की जाएगी। यहां से डेलीगेट्स को ट्रैवलर और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- इंदिरा गांधी मान म्यूजियम पहुंचाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आमंत्रित प्रतिनिधियों को सुबह 8:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। आयोजकों के लिए डीटीई पार्किंग, दशहरा मैदान तथा इवेंट टीम, सेवा प्रदाता एवं स्वयंसेवकों के लिए स्मार्ट सिटी सरकारी आवास पार्किंग। सभी को सुबह 6:30 बजे तक पार्किंग में पहुंचना होगा, जहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए सुबह 7:30 बजे तक का समय निर्धारित है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मुख्य सभागार में मुख्य अतिथि (पांच सितारा श्रेणी) द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे तथा अन्य मुख्य अतिथि, विदेशी मेहमान, सरकारी अधिकारी एवं आयोजकों को द्वार क्रमांक 2 से प्रवेश दिया जाएगा।

विशेष आमंत्रित व्यक्तियों, मीडिया एवं एनआरआई (प्रवासी) के प्रवेश की व्यवस्था द्वार क्रमांक 3 एवं 4 से की गई है। प्रतिनिधियों के लिए प्रवेश (प्रातः 7:30 बजे) गेट क्रमांक 5 एवं 6 से किया गया है।

Similar Posts