< Back
मध्यप्रदेश
Saurabh Sharma News

Saurabh Sharma News

मध्यप्रदेश

MP News: सौरभ शर्मा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछे सवाल, कहा - कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया

Gurjeet Kaur
|
18 Jan 2025 3:17 PM IST

MP News : मध्यप्रदेश। पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार लगातार सवालों के घेरे में हैं। कांग्रेस नेता इस मामले में लगातार सवाल कर रहे हैं। शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण सुभाष यादव ने मोहन यादव सरकार से इस मामले पर दस सवाल किये हैं।

कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने एक्स पर लिखा, "सौरभ शर्मा एवं परिवहन घोटाले में मिला 54 किलो सोने, करोड़ों रुपये नगद एवं बेनामी सम्पत्ति के मामले में एक महीने के बाद भी कोई बड़ी कार्यवाही सामने नज़र नहीं आ रही है। मैंने 20 दिन पहले भी सरकार से कुछ सवाल पूंछे थे, जिनके जवाब आज तक नहीं मिले और जांच पर सवाल बरकरार है।"

अरुण सुभाष यादव ने सरकार से पूछे यह दस सवाल :

1- सौरभ शर्मा की परिवहन विभाग में हुई अवैध अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर विभिन्न तरह का प्रमाण सामने आ रहे हैं !

यह भी सच है कि यह अवैध नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुई थी उन्होंने अपने एक बयान (सार्वजनिक हुई वीडियो क्लिपिंग) में स्वीकार किया है कि यह नियुक्ति अवैध थी, अब भूपेंद्र सिंह जी को वह सच्चाई भी उजागर करना चाहिए कि इस अवैध नियुक्ति को उन्होंने किसके दबाव में की और उनपर किस मौजूदा उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज नेता ने दबाव बनाकर इस आदेश को जारी करवाया था ?

2 - पूर्व परिवहन मंत्री जब बता रहे है कि सरगना कौन है तो अभी तक सरकार उसके नाम का खुलासा क्यों नहीं कर रही है ?

क्या सरकार को गद्दारों का दबाव है ?

3 - सौरभ शर्मा का अभी तक कोई भी जांच एजेंसी पता क्यों नहीं लगा पाई है कि आखिर वो कहाँ है ?

4- क्या जांच एजेंसियों ने जांच पर अघोषित ब्रेक लगा दिया है क्योंकि अभी तक कोई भी ठोस जानकारी किसी के पास भी नहीं है ?

5- सौरभ शर्मा के यहां से मिली डायरी को अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया ? क्या किसी का दबाव जांच एजेंसियों पर है ?

6- सौरभ शर्मा की विभागीय जांच कौन कर रहा है ?

अगर नहीं हो रही तो किसके दबाव में नहीं हो रही ?

7 - परिवहन विभाग में एक ही रैंक के 2 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अलग अलग पद पर क्यों बिठाया ?

क्या एक की सेटिंग सीधे दिल्ली से थी ?

8 - तीन एजेंसियों ने छापेमार कार्यवाही की लेकिन सबके संपत्ति के आंकड़े अलग अलग क्यों ?

क्या कोई जांच एजेंसी सौरभ शर्मा को बचाने का कुप्रयास कर रही है?

9 - जब सौरभ शर्मा की शिकायत ईओडब्लू में हुई थी तब जांच में उसे क्लीन चिट किसके दबाव में दी गई थी ?

10 - वो कौन राजनेता एवं अफसर है जो सौरभ शर्मा को संरक्षण दे रहे थे ? उनके नामों का खुलासा कब होगा? क्या उन्हीं नेताओं एवं अफसरों से सौरभ शर्मा को जान का खतरा है ?

Similar Posts