< Back
मध्यप्रदेश
परिवहन घोटाले पर पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा - व्यापम से भी बड़ा है यह मामला

पूर्व सीएम उमा भारती 

मध्यप्रदेश

Check Post Scam: परिवहन घोटाले पर पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान, कहा - व्यापम से भी बड़ा है यह मामला

Gurjeet Kaur
|
23 Jan 2025 6:19 PM IST

  • पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी फैसले की तारीफ की।
  • चेक पोस्ट मामले में जांच के फैसले का किया स्वागत।

Check Post Scam : मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने परिवहन घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि, 'चेक पोस्ट का मामला व्यापम से भी बड़ा है। चेक पोस्ट/परिवहन घोटाले में अभी केंचुआ निकला है, अजगर का मिलना बाकी है। अजगर अभी पकड़ में नहीं आया है।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमा भारती ने कहा कि, 'मोहन की तारीफ करना चाहती हूँ कि, उन्होंने इस मामले में जांच शुरू की। सौरभ शर्मा तो केंचुआ है अभी तक अजगर पकड़ में नहीं आया है। मोहन यादव जी से कहना चाहूंगी कि, गड्ढा खोदते जाओ अजगर निकल आएगा। मैंने तो साल 2004 में ही कहा था कि, चेक पोस्ट को गुजरात पैटर्न पर लाना चाहिए। अकेले सिपाही के पास करोड़ों रुपए हैं। चेक पोस्ट का मामला व्यापम से भी बड़ा है।

शराबबंदी पर भी बोलीं उमा भारती :

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि, 17 शहरों में शाराबबन्दी का फैसला बहुत अच्छा है। मेरा तो सपना है पूरे प्रदेश में शराबबंदी हो। मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में मॉडल राज्य बनें।

इसके पहले शराबबंदी पर उमा भारती ने कहा था कि, 'मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के द्वारा "धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी" अभूतपूर्व निर्णय है, इसके लिए मोहन यादव जी का अभिनंदन। दो साल पहले हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब पर प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी। हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है।'

Similar Posts