मध्यप्रदेश
बच्चों को बस स्टॉप पर छोड़ने जा रहे आबकारी आयुक्त की कार अनियंत्रित होकर पलटी
मध्यप्रदेश

बच्चों को बस स्टॉप पर छोड़ने जा रहे आबकारी आयुक्त की कार अनियंत्रित होकर पलटी

Swadesh Bhopal
|
4 Dec 2025 8:49 PM IST

गुरूवार सुबह 7 बजे की घटना, अनियंत्रित होकर पलटी आबकारी आयुक्त की कार।

श्योपुर। गुरूवार की सुबह आबकारी आयुक्त की कार उस समय अनियंत्रित होकर पलट गई, जब वे रोजाना की तरह बच्चों को स्कूल बस स्टॉप पर छोड़ने के लिये घर से कार लेकर निकले थे। आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल की कार घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि गति अधिक नहीं होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी के पलट जाने से कार में सवार आयुक्त की 12 वर्षीय बालिका को सिर में चोट आने से चार टांके लगे हैं, वहीं कार में सवार आयुक्त को हल्की चोट आई है। जबकि कार में सवार बालक सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल अपने बच्चों को रोजाना की तरह स्कूल के लिये बस स्टॉप पर छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच घर से निकलते ही महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मोड पर अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में उन्होंने कार की स्टेरिंग को घुमाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पोल से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में उनकी बेटी को सिर में चोट आई है। जिसे उपचार के लिये जनदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।


Similar Posts