< Back
मध्यप्रदेश
Sourabh Sharma Case

Sourabh Sharma Case

मध्यप्रदेश

Sourabh Sharma Case: RTO पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सरेंडर का नाटक, वकील के दावे पर लोकायुक्त ने किया इंकार...

Rashmi Dubey
|
27 Jan 2025 6:23 PM IST

Sourabh Sharma Case: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला नया मोड़ लेता जा रहा है। सोमवार दोपहर 2 बजे स्पेशल कोर्ट में सौरभ के सरेंडर की खबर आई, लेकिन दोपहर 3 बजे लोकायुक्त ने इस खबर का खंडन कर दिया। सौरभ शर्मा के वकील का दावा है कि उन्होंने कोर्ट में सौरभ शर्मा का सरेंडर करवा दिया है, जबकि अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है। इस तरह चेकपोस्ट घोटाले के सरगना, पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा का ठिकाना क्या है, यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है। सूत्रों से खबर आ रही है कि वह रात करीब 11 बजे सरेंडर कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के कोर्ट में सरेंडर को लेकर सोमवार दोपहर करीब तीन घंटे तक ड्रामा चलता रहा। सौरभ के वकील राकेश पाराशर का दावा है कि उन्होंने सौरभ को स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करा दिया है, लेकिन लोकायुक्त पुलिस इस दावे को खारिज कर रही है। फिलहाल, सौरभ शर्मा कहां हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

लोकायुक्त पुलिस के साथ-साथ ईडी भी सौरभ शर्मा की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, ईडी के सूत्रों ने भी सौरभ के ठिकाने को लेकर किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।

पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे में बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को लोकायुक्त की टीम ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी में स्थित आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में टीम को 2.95 करोड़ रुपए नकद, करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 234 किलो चांदी और अन्य संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे।

उसी रात, भोपाल के मेंडोरी इलाके में जंगल में लावारिस खड़ी एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे। यह कार सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर थी। जांच एजेंसी को चेतन ने बताया था कि बरामद सोना और नकदी सौरभ शर्मा की ही है।

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा, उसके परिवार और करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में एजेंसी को नकदी सहित कुल 23 करोड़ की संपत्ति का पता चला। लोकायुक्त के छापे के बाद से ही सौरभ फरार था, और उस समय उसकी लोकेशन दुबई में होने की जानकारी मिली थी। जांच एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थीं।

Similar Posts