< Back
मध्यप्रदेश
दिलजीत दोसांझ ने खाया MP का मशहूर खाना, आज कॉन्सर्ट के लिए इन लोगों को दिए पास
मध्यप्रदेश

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने खाया MP का मशहूर खाना, आज कॉन्सर्ट के लिए इन लोगों को दिए पास

Swadesh Editor
|
8 Dec 2024 6:10 PM IST

Diljit Dosanjh: आज यानी 8 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट मध्य प्रदेश में होने वाला है l

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हैं l जहां आज यानी 8 दिसंबर को उनका कॉन्सर्ट होने वाला है l अपने कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत कल ही यहां आ गए थे l जहां आज सुबह सुबह वो इंदौर घूमने निकले थे l जहां उन्होंने यहां का मशहूर पोहा खाया l पोहा खाने के लिए सिंगर इंदौर की 56 दुकान पर गए थे l बता दें कि आज दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इंदौर के खजराना क्षेत्र के पास एक ग्राउंड में होगा l जिसमें करीब 25000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है l बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कन्फर्म के लिए जहां फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को लेकर हिन्दूवादी संगठन विरोध जता रहे हैं l

दिलजीत ने खाया 56 दुकान का पोहा

आज सुबह सबसे पहले दिलजीत दोसांझ इंदौर के 56 दुकान पहुंचे थे l जहां उन्होंने मशहूर पोहा खाया l फैंस को इस बात की जानकारी पहले ही लग गई थी कि वो यहां पोहा खाने आने वाले हैं इसीलिए फैंस उनका वहां पर इंतजार कर रहे थे l बाद में दिलजीत दोसांझ ने सभी फैंस के साथ हाथ मिलाया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई l


फ्री में दिए कॉन्सर्ट के टिकट

आज पोहा खाने के दौरान कुछ साइकिलिस्ट भी वहां आ गए थे जिनकी फिटनेस देखकर दिलजीत दोसांझ काफी प्रभावित हुए थे l और बाद में उन लोगों को अपने शो की टिकट भी दी l बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने आज के पूरे दिन की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की है l

Similar Posts