< Back
Top Story
महाकुंभ भगदड़ के बाद UP - MP बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु, सीएम यादव ने की संयम रखने की अपील
Top Story

Chakghat Border Seal: महाकुंभ भगदड़ के बाद UP - MP बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु, सीएम यादव ने की संयम रखने की अपील

Gurjeet Kaur
|
29 Jan 2025 12:18 PM IST

मध्यप्रदेश। संगम में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ के चलते श्रद्धालुओं को UP - MP बॉर्डर पर रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। भगदड़ के बाद प्रशासन ने प्रयागराज की सीमा को बंद कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा - आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं।'

'हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें।'

चाकघाट बार्डर सील :

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में मची भगदड़ के बाद वहां पहुंचने के मार्ग में आवाजाही रोक दी गई है। मध्यप्रदेश के चाकघाट बार्डर से करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालु भी यही फंसे हैं। लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देखिये वीडियो :



Similar Posts