
बारिश में बर्बाद हुए सरकार के करोड़ों: रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल ढही, अक्टूबर 2024 में हुआ था शुभारंभ
|Rewa Airport Boundary Wall Collapsed : रीवा। मध्य प्रदेश लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तर है। कई जिलों में सड़क नहीं होने से और जलभराव की समास्या से जनता का हाल बेहाल बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से रीवा जिले में स्थित एयरपोर्ट पर खर्च हुए राज्य सरकार के करोड़ो रुपए बारिश में बह गए हैं। 10 महीने के अंदर ही निर्माण की पोल खुलकर सामने आ गई है।
दरअसल, भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात भरभरा कर गिर गया। बता दें कि, इस एयरपोर्ट का उद्धाटन 10 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को हुआ था और इनको बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपए की लगात आई थी। यह घटना न केवल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है, बल्कि भ्रष्टाचार की आशंकाओं को भी हवा दे रही है।
पानी से लबालब हुआ एयरपोर्ट
10 जुलाई 2025 की रात हुई मूसलाधार बारिश ने रीवा एयरपोर्ट की कमजोर नींव को उजागर कर दिया। रात के समय बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। इसके साथ ही, एयरपोर्ट परिसर के अंदर पानी भर गया, जिसने निर्माण कार्य की खामियों को और स्पष्ट कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, रीवा एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी शामिल थे। यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी हब के रूप में देखा जा रहा था, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना था। लेकिन पहली ही बारिश में बाउंड्रीवॉल का ढहना और पानी भरने की घटना ने इस परियोजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रीवा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का गृह जिला है, जिसके कारण इस परियोजना को विशेष महत्व दिया गया था। इसके बावजूद, निर्माण कार्य में इस तरह की खामियां सामने आना गंभीर चिंता का विषय है।
इस घटना के बाद अभी तक मध्य प्रदेश सरकार या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, पहले की एक समान घटना में रीवा के कलेक्टर ने कहा था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी इस तरह के मामलों की जांच करेगी।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो