< Back
मध्यप्रदेश
Chhatarpur hospital viral video

Chhatarpur hospital viral video

मध्यप्रदेश

Viral Video: छतरपुर अस्पताल के वीडियो पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, जीतू पटवारी बोले - शर्म से डूब जाओ, डॉक्टर पर FIR

Gurjeet Kaur
|
20 April 2025 12:12 PM IST

Chhatarpur hospital viral video : मध्यप्रदेश। कभी सलाइन स्टैंड की कमी तो कभी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, गलत कारणों से मध्यप्रदेश के अस्पताल और डॉक्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। तजा मामला छतरपुर का है। यहां 70 वर्षीय बुर्जुग के साथ इसलिए अभद्रता की गई क्योंकि वह लम्बी लाइन में खड़ा नहीं हो पा रहा था और डॉक्टर से अपनी पत्नी के जल्द इलाज की गुहार लगा रहा था। इस मामले में डॉक्टर को तो क्लीन चिट मिल गई है लेकिन भाजपा को कांग्रेस द्वारा घेरा जा रहा है।

70 वर्षीय बुर्जुग के साथ डॉक्टर ने अभद्रता की थी। छतरपुर जिला अस्पताल में बुजुर्ग उद्धवलाल जोशी की किसी बात पर डॉक्टर राजेश मिश्रा तमतमा गए। इसके बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग को घसीट कर अस्पताल के बाहर कर दिया। वीडियो 17 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने डॉक्टर को क्लीन चिट दे दी थी। सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि, डॉक्टर को पता नहीं था यह वृद्ध हैं...लाइन में जो लगा था पहले उसका इलाज किया जाता है। इस मामले के बाद डॉक्टर को समझा दिया गया है कि, वे दोबारा इस तरह की हरकरत न करें।

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - "75 साल के बुजुर्ग को छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ द्वारा न सिर्फ लात-घूंसे मारे गए, बल्कि बेरहमी से घसीटकर अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया। पत्नी के इलाज के लिए आए बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वे लंबी लाइन में लंबे वक्त तक खड़े नहीं हो पा रहे थे, इसीलिए पत्नी का इलाज जल्दी करने की गुहार लगा रहे थे। सीएम डॉ मोहन यादव जी जो सत्ता वरिष्ठजनों का सम्मान नहीं कर सकती उसे शर्म से डूब जाना चाहिए! जो सरकार स्वास्थ्य की सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए।"

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा - "यह मोहन सरकार के कुशासन की तस्वीर है। छतरपुर में सरकारी अस्पताल में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को डॉक्टर ने अमानवीय तरीके से घसीटकर बाहर फेंक दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव जी यह आपका कैसा विकास मॉडल है, जिसमें सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं यातनाएं मिल रही हैं। मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों से बार बार सामने आते दृश्य बता रहे हैं कि भाजपा राज में स्वास्थ्य "सेवा" नहीं "प्रताड़ना" बन गई है।"

डॉक्टर के खिलाफ FIR :

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि, जिला चिकित्सालय छतरपुर में बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ अभद्रता एवं मारपीट होने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। डॉ. राजेश पर BNS की धारा 115(2,), 296,3(5), 351(3) में FIR दर्ज हुई है। (अपडेटेड न्यूज़)

Similar Posts