< Back
मध्यप्रदेश
कांग्रेस MLA अभय मिश्रा

कांग्रेस MLA अभय मिश्रा 

मध्यप्रदेश

मंत्री प्रहलाद पटेल से नाराजगी: सेमरिया से कांग्रेस MLA अभय मिश्रा का आरोप, स्थानांतरण बैठक में जानबूझकर नजर अंदाज किया

Gurjeet Kaur
|
18 May 2025 2:31 PM IST

मध्यप्रदेश। रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मुझे मध्य प्रदेश शासन की स्थानांतरण बैठक में जानबूझकर नजर अंदाज किया जा रहा है। अभय मिश्रा ने प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की इस पूरे विषय में चुप्पी को शर्मनाक बताया है। उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि, 'क्या प्रहलाद पटेल सेमरिया के प्रभारी मंत्री नहीं है! प्रभारी मंत्री किसी दल का नहीं बल्कि पूरे जिले का होता है।'

17 मई को विधायक अभय मिश्रा ने कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा जिसमें कहा कि, "जिले के अन्य निर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी एवं उनसे उपलब्ध मैसेज के माध्यम से सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक एवं सांसद को बैठक में उपस्थित हेतु आग्रह किया गया है किन्तु विधानसभा सेमरिया के निर्वाचित विधायक के रूप मुझे किसी प्रकार की बैठक की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।"

"तत्संबंध में मेरे द्वारा आज 17 मई 2025 को लगभग 8.30 बजे कलेक्टर महोदया, फोन के माध्यम जानकाकरी चाही गई कि विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया के निर्वाचित विधायक को सूचना क्यो प्रदत्त नहीं की गई। तत्संबंध में उनका कहना था कि मा प्रभारी मंत्री जी की इच्छा है किसे बुलाये या न बुलाये एवं अपने दल प्रतिनिधियो को बुलाया है। इसमें मैं कुछ नही कर सकती, न ही मेरी कोई भूमिका है।"

उन्होंने आगे कहा कि, ट्रॉसफर नीति मप्र सरकार की है और बैठक मप्र सरकार की ट्रॉसपर नीति का हिस्सा है एवं संविधान मे की गई व्यावस्था अनुरूप मैं निर्वाचित विधायक हूँ ट्रांसफर एवं कियान्यन संविधान के अनुरूप दलगत आधार पर नहीं बटा जा सकता मा प्रभारी मंत्री महोदय रीवा जिले के प्रभारी मंत्री है एवं नीतिगत निर्णय विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के जनता जर्नादन की उपेक्षा नहीं कर सकते। क्योंकि वह किसी दल अथवा किसी जाति विशेष के प्रभारी मंत्री नही है संविधान की व्यावस्था के तहत निर्वाचित जनता के बोट के आधार अथवा प्रभारी मन्त्री महोदय अन्य विधायक सांसद एवं मै स्वयं सभी जनता जर्नादन के बोट के माध्यम से निर्वाचित संरचना के हिस्से है।

Similar Posts