मध्यप्रदेश
कमीशन खेल’! अस्पताल के डॉक्टर निजी अस्पताल में भेज रहे मरीज
मध्यप्रदेश

कमीशन खेल’! अस्पताल के डॉक्टर निजी अस्पताल में भेज रहे मरीज

Swadesh Bhopal
|
6 Dec 2025 10:08 AM IST

शिकायत पर एमवाय अस्पताल के डॉक्टर का 15 दिन का वेतन काटा गया

शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर मुनाफा कमाने के लालच में मरीजों को निजी अस्पतालों में भेज रहे हैं। हाल ही में एमवाय अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एक डॉक्टर द्वारा एक मरीज को इंडेक्स अस्पताल भेजने का मामला सामने आया है। मरीज ने शिकायत की कि उसे रातभर जमीन पर बिना इलाज के रखा गया और सुबह डॉक्टर ने निजी अस्पताल में जाने के लिए कहा। मामले में डॉक्टर का 15 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।

कमिशन के लालच में भेजे जाते हैं मरीज

सूत्रों ने बताया कि एक मरीज को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजने पर डॉक्टर को 10 प्रतिशत कमिशन मिलता है। एमवायएच अस्पताल में आने वाले मरीजों से कहा जाता है कि निजी अस्पताल में बेहतर सुविधा के साथ निःशुल्क उपचार मिल जाएगा।

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि रोजाना 10 से अधिक मरीज अधूरे इलाज के दौरान लामा (चिकित्सकीय सलाह के विरुद्ध अस्पताल छोड़ना) करवाकर निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। इनमें से कुछ मरीज अपनी इच्छा से जाते हैं, जबकि बाकी को डॉक्टर कमिशन के लालच में भेज देते हैं। मरीजों को ले जाने में एंबुलेंस गैंग भी सक्रिय है।

जांच समिति का गठन

डॉ. अरविंद घनघोरिया (डीन, एमजीएम) ने कहा कि एक डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जा रहा है, जो लामा रोकने के साथ-साथ ऐसे सभी मरीजों की समीक्षा भी करेगी। हम सख्त कार्रवाई करेंगे।सूत्रों के अनुसार, निजी अस्पतालों से कमीशन मिलता है। आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाने वाले कई एजेंट अस्पताल परिसर में घूमते रहते हैं। इन्हें मरीजों की संख्या के आधार पर निजी अस्पतालों से कमिशन मिलता है। यह लोग मरीजों को एमएलटी, एक्स-रे सहित अन्य जांच करवाने के बाद निजी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए लेकर चले जाते हैं।

Similar Posts