< Back
मध्यप्रदेश
Bhopal 90 Degree Bridge

Bhopal 90 Degree Bridge

मध्यप्रदेश

Bhopal 90 Degree Bridge: भोपाल के 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज पर सीएम मोहन यादव ने ये दिया बयान

Gurjeet Kaur
|
26 Jun 2025 3:09 PM IST

Bhopal 90 Degree Bridge : भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में बना 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज पर सीएम मोहन यादव ने बयान दिया है। बीते कई दिनों से यह ब्रिज सोशल मीडिया में मीम के रूप में वायरल है। मीम वायरल होने के बाद इस मामले पर जांच जारी है। अनोखे ब्रिज की जांच के बीच सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, "राजधानी में बना 90 डिग्री एंगल वाला ब्रिज साल 2022 से बन रहा था अभी इसका लोकार्पण भी नहीं हुआ है। यह निर्माणधीन है। ऐसे में जहां कर्व आया है उसको सुधारा जाएगा। मैंने अधिकारियों से कहा है कि, जो भी आपत्ति आई है, उसे ठीक किया जाए। दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। आगे इससे सबक लेते हुए काम किया जाएगा।

रेलवे ने दी थी चेतावनी :

भोपाल के "90 डिग्री" रेल ओवरब्रिज के निर्माण मामले की जांच जारी है। जानकारी सामने आई है कि, रेलवे द्वारा अजीबोगरीब डिजाइन को लेकर चिंता जताई जा चुकी थी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे ने चेतावनी दी थी कि इस डिज़ाइन की वजह से यात्रियों को पेरशानी होगी और "इंजीनियरों की छवि खराब होगी"।

राजधानी भोपाल के सघन आबादी वाले क्षेत्र ऐशबाग क्षेत्र में 648 मीटर लंबे इस पुल को बनाने में 18 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसका उद्देश्य रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली लंबी देरी को खत्म करना और रोजाना लगभग तीन लाख लोगों के लिए यात्रा के समय को कम करना था।

इस ब्रिज के एक हिस्से का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा था, जबकि दूसरे हिस्से का काम रेलवे कर रहा था। लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन का आकलन करने, जवाबदेही का मूल्यांकन करने और सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करने के लिए दो मुख्य इंजीनियरों और एक कार्यकारी इंजीनियर सहित चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ों से पता चलता है कि 4 अप्रैल, 2024 को भारतीय रेलवे के पर्यवेक्षकों की एक टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया जहां पुल बनाया जा रहा था। उस समय, रेलवे द्वारा निर्मित पुल का उप-संरचना तैयार हो चुका था और काम प्रगति पर था।

Similar Posts