< Back
मध्यप्रदेश
जबलपुर काल भैरव वायरल वीडियो

जबलपुर काल भैरव वायरल वीडियो

मध्यप्रदेश

भगवान से खिलवाड़: काल भैरव को पिलाई सिगरेट, वायरल हुआ वीडियो, कार्रवाई की मांग

Rashmi Dubey
|
29 Nov 2024 4:20 PM IST

Kaal Bhairav Ko Cigarette Pilai : काल भैरव को शराब चढ़ाने की प्रथा तो आपने देखी ही होगी, लेकिन जबलपुर में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक युवक ने काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई है। मामला जबलपुर के ग्वारीघाट इलाके में स्थित प्राचीन सिद्ध काल भैरव मंदिर का है। जहां एक शख्स ने काल भैरव की प्रतिमा पर जलती हुई सिगरेट रख दी और दावा किया कि काल भैरव धूम्रपान कर रहे हैं। उसने कहा कि अन्य लोगों को भी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए काल भैरव को सिगरेट पिलानी चाहिए।

अंधविश्वास में डूबे इस शख्स ने अपनी करतूत का वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसे देखते हुए जबलपुर पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया है और यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि यह वीडियो किसने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वही एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने आश्वासन दिया है कि साइबर सेल की जांच के जरिए जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts