मध्यप्रदेश
नर्मदापुरम स्टेशन पर बवाल: दिल्ली जा रहे 200 किसान ट्रेन से उतारे, प्लेटफॉर्म पर अर्धनग्न प्रदर्शन
मध्यप्रदेश

नर्मदापुरम स्टेशन पर बवाल: दिल्ली जा रहे 200 किसान ट्रेन से उतारे, प्लेटफॉर्म पर अर्धनग्न प्रदर्शन

Swadesh Bhopal
|
19 Nov 2025 9:09 AM IST

चेन्नई से विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जा रहे तमिलनाडु के करीब 200 किसानों को मंगलवार शाम नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया गया। किसानों को जबरन नीचे उतारे जाने के बाद स्टेशन परिसर में हंगामा हो गया। विरोध में किसानों ने प्लेटफॉर्म पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

किसानों को रोकने के लिए नर्मदापुरम सहित हरदा, रायसेन, सीहोर, भोपाल और छिंदवाड़ा से पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी का भारी बल बुलाया गया। दोपहर 3 बजे से ही स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।प्रशासन को दिल्ली पुलिस से इनपुट मिला था कि किसान राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए उन्हें मध्यप्रदेश में ही रोकने की तैयारी की गई थी।इधर, संगठन से जुड़े कुछ किसान तमिलनाडु एक्सप्रेस से भी दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें इटारसी जंक्शन पर रोककर उतार लिया गया। यहां भी भारी फोर्स तैनात की गई। अचानक की गई इस कार्रवाई से कई ट्रेनें लेट हो गईं और भोपाल की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली में आंदोलन की थी योजना

किसान ‘राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन’ से जुड़े हैं। इनकी योजना दिल्ली पहुंचकर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन करने की थी।

ये हैं 6 सूत्रीय मांगें

कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत का दोगुना निर्धारित किया जाए।

व्यक्तिगत किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की जाए।

राष्ट्रीयकृत बैंकों के किसानों के सभी ऋण माफ किए जाएं।

कर्नाटक की मेगदादु बांध परियोजना को रोका जाए।

60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 5,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाए।

छात्रों के सभी शैक्षिक ऋण माफ किए जाएं।

Similar Posts