< Back
मध्यप्रदेश
कड़ी सुरक्षा के बीच बेगम बाग कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम
मध्यप्रदेश

उज्जैन में बुलडोजर एक्शन: कड़ी सुरक्षा के बीच बेगम बाग कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

Gurjeet Kaur
|
23 May 2025 12:20 PM IST

उज्जैन, मध्य प्रदेश। बेगम बाग कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण खिलाफ प्रशासन बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची टीम कॉलोनी में बने अवैध निर्माण को धवस्त कर रही है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौके पर निगम समेत एएसपी मौजूद हैं।

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया, "उज्जैन विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के लिए दो मकानों की पहचान की है। इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है।"

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने कहा कि, "करीब डेढ़ साल पहले उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 28-30 ऐसी संपत्तियों की पहचान की थी, जहां लीज शर्तों का उल्लंघन किया गया था...लीज निरस्त होने के बाद संपत्ति उज्जैन विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में आ गई। दो दिन पहले कोर्ट ने स्टे हटा दिया और अब उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। जमीन का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।"

Similar Posts