मध्यप्रदेश
बॉलीवुड का मॉडल एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा, इंदौर नेटवर्क की तलाश में पुलिस एक्टिव
मध्यप्रदेश

बॉलीवुड का मॉडल एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा, इंदौर नेटवर्क की तलाश में पुलिस एक्टिव

स्वदेश डेस्क
|
9 Dec 2025 10:18 AM IST

फिल्म और मॉडलिंग जैसी चकाचौंध भरी दुनिया से जुड़े लोगों को एमडी ड्रग्स की लत लगाने का काम सुनियोजित तरीके से चल रहा है। यह बात यूं ही नहीं कही जा रही है। दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच के हत्थे एक मॉडल लगा है, जो एमडी ड्रग्स तस्करी गिरोह के लिए पैडलर का काम करता था।

ईदगाह हिल्स का रहने वाला मॉडल

जानकारी के अनुसार पैडलर के कब्जे से 11 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स का रहने वाला है। उसका नाम सिफत उर्फ सेफ उर्फ सेज अली पिता दिलशाद अली है।

इंदौर से मिली थी ड्रग्स

उसने बताया कि उसे यह ड्रग्स इंदौर से मिली थी, जिसे बेचने की फिराक में वह घूम रहा था। इससे पहले भी वह इसी तरह छोटी-छोटी मात्रा में ड्रग्स लाकर बेच चुका है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल भी मिले हैं, जिनकी कॉल डिटेल निकालने का काम किया जा रहा है।

Similar Posts