< Back
मध्यप्रदेश
Indore Missing Couple

Indore Missing Couple

मध्यप्रदेश

Indore Missing Couple: शिलांग में लापता हुए दंपती मामले में बड़ा अपडेट, पति का शव मिला, पत्नी की तलाश जारी

Gurjeet Kaur
|
2 Jun 2025 3:19 PM IST

मध्यप्रदेश। शिलांग में लापता हुए इंदौर के दंपती मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खोज दल को पति का शव मिल गया है जबकि पत्नी की तलाश जारी है। दोनों शादी के बाद घूमने गए थे लेकिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे।

इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे। 25 मई से दोनों का अपने परिजनों से संपर्क टूट गया था। राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला है। पुलिस शव को निकालने का प्रयास कर रही है।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने शिलांग पहुंचकर उनकी तलाश की थी लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे वापस लौटकर इंदौर क्राइम ब्रांच से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

राजा रघुवंशी पेशे से ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनकी शादी 11 मई को इंदौर निवासी सोनम से हुई थी। शादी के बाद दोनों 20 मई को शिलांग हनीमून मनाने निकले। शुरुआत में परिजनों से रोज बातचीत होती रही, लेकिन 25 मई के बाद उनका फोन बंद आना शुरू हो गया। कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए।

सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन ने शिलांग पहुंचकर खुद तलाश शुरू की थी। गोविंद ने गूगल मैप के माध्यम से उनकी अंतिम लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि दोनों ओसरा हिल्स इलाके में घूमने निकले थे। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें एक किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी मिली। इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पहले भी टूरिस्ट्स के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं और वहां एक गहरी खाई भी है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और भी बढ़ गई थी।

सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर कहा, "विवाह के उपरान्त मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है। इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें।"

Similar Posts