< Back
मध्यप्रदेश
Big accident in Budhni

Big accident in Budhni

मध्यप्रदेश

बुधनी में बड़ा हादसा: मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों ने गंवाई जान

Rashmi Dubey
|
23 Dec 2024 7:05 PM IST

Big accident in Budhni: सीहोर। सोमवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने जानकारी दी कि सियागहन गांव में यह हादसा हुआ।इस हादसे में मिट्टी के नीचे दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रिटेनिंग वॉल बनाते समय यह हादसा हुआ। यहां पहले से बनी सड़क की रिटेनिंग वॉल का स्लैब गिर गया। बता दें कि वहां मौजूद 4 मजदूर इसमें दब गए। वहां मची अफरा-तफरी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सियागहन गांव में एक निर्माणाधीन साइट पर चार मजदूर निर्माण के लिए दूसरी पुलिया के पास मिट्टी खोद रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई। पहले से बनी सड़क की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया, जिसमें चार मजदूर दब गए और अफरा-तफरी मच गई। जेसीबी मशीनों की मदद से तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया। इस हादसे में एक मजदूर को सुरक्षित बचा लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

मृतकों की हुई पहचान , घायल मजदूर को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

बुधनी के एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। रेस्क्यू टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं तीन मजदूरों को वक्त रहते निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में करण (18) पिता घनश्याम, ग्राम धनवास मुरवास लटेरी निवासी, रामकृष्ण उर्फ रामू (32) पिता मांगीलाल गौड, ग्राम धनवास मुरवास लटेरी निवासी, भगवान लाल पिता बरसादी गौड़, ग्राम बेरखेड़ी निवासी, धरनावदा, गुना की मौत हो गई। बता दें घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड (25) ग्राम धनवास लटेरी निवासी, विदिशा को नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम रैफर किया गया है।

Similar Posts