< Back
मध्यप्रदेश
Bhopal Accident

Bhopal Accident 

मध्यप्रदेश

Bhopal Accident: भोपाल में बड़ा हादसा, बस का ब्रेक फेल, ड्राइवर की चेतावनी 'हटो-हटो', महिला की दर्दनाक मौत

Gurjeet Kaur
|
12 May 2025 2:28 PM IST

Bhopal Accident : मध्यप्रदेश। भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस के ब्रेक फेल होने से भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक लेडी डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि रेड सिग्नल पर बाणगंगा चौराहे पर वाहन रुके हुए थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कूल बस ने आगे खड़े वाहनों को कुचलना शुरू कर दिया। बस के ठीक सामने खड़ी स्कूटी पर सवार एक युवती टक्कर से उछल गई और स्कूटी समेत बस के अगले हिस्से में फंस गई। करीब 50 फीट तक घिसटने के बाद स्कूटी बस से अलग हुई, लेकिन युवती बस के अगले पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिग्नल पर 10-12 वाहन खड़े थे जब बस तेजी से आई। ड्राइवर चिल्ला रहा था, "हटो-हटो," लेकिन कुछ ही सेकंड में बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस रोशनपुर चौराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Similar Posts