मध्यप्रदेश
SIR सर्वे में भोपाल की स्थिति सबसे खराब, भोपाल में हुआ सिर्फ 20 प्रतिशत कार्य
मध्यप्रदेश

SIR सर्वे में भोपाल की स्थिति सबसे खराब, भोपाल में हुआ सिर्फ 20 प्रतिशत कार्य

Swadesh Bhopal
|
23 Nov 2025 10:12 AM IST

भोपाल के सातों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर सर्वे की स्थिति बेहद खराब है। 21 नवंबर की स्थिति में केवल 4 लाख 15 हजार गणना पत्र ही जमा हो सके हैं, जबकि सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें से 20 लाख 87 हजार लोगों को फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। 4 नवंबर से एसआईआर सर्वे शुरू हुआ था, लेकिन भोपाल में अब तक 20 प्रतिशत से भी कम काम हो पाया है। शनिवार शाम 6 बजे तक केवल 25 प्रतिशत प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो सका था।

बीएलओ के अनुसार, अभी भी 75 प्रतिशत मतदाताओं ने एसआईआर प्रपत्र भरकर जमा नहीं किए हैं। इससे बीएलओ अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उत्तर विधानसभा के एक बीएलओ ने बताया कि 15 दिन पहले मतदाताओं को फॉर्म दिए गए थे, जो अब तक वापस नहीं आए हैं। कई मतदाताओं को फॉर्म के “2003 के वोटर तथा रिश्तेदार वोटरों” वाला भाग समझ नहीं आ रहा, इसलिए वे फॉर्म नहीं भर रहे। ऐसे मतदाताओं के घर जाकर बीएलओ स्वयं फॉर्म भरकर रात में ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं।

सर्वे में तेजी लाने इनाम की घोषणा

सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने लक्ष्य पूरा करने पर प्रतिदिन “स्टार ऑफ द डे” घोषित करने का निर्णय लिया है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ-तीनों को पुरस्कार दिया जाएगा।

मानसिक दबाव से महिला बीएलओ बीमार

राजधानी में शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक महिला बीएलओ की तबीयत बिगड़ गई। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 45 पर तैनात बीएलओ कीर्ति कौशल को हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब बीएलओ की तबीयत ठीक है।

22 से 28 नवंबर तक रोज का लक्ष्य

अधिकारियों के अनुसार सभी बीएलओ, एसडीएम और तहसीलदारों को प्रोत्साहन योजना में शामिल किया गया है।

22 से 28 नवंबर तक हर दिन लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पहले दिन बीएलओ को 50 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइजेशन करवाना होगा।

एसडीएम और तहसीलदारों को प्रति बीएलओ औसतन 75 गणना पत्र डिजिटाइजेशन करवाना होगा।

दूसरे दिन से यह लक्ष्य बढ़ाया जाएगा। हर दिन “स्टार ऑफ द डे” चुने जाएंगे।

छोला में महिला बीएलओ से मारपीट, मां-बेटे गिरफ्तार

छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शनिवार को एसआईआर कार्य के दौरान एक महिला बीएलओ से मां-बेटे ने मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार, शकुंतला बाथम (पत्नी विनोद बाथम), जो भारत निर्वाचन आयोग की बीएलओ हैं, दोपहर को छोला मंदिर क्षेत्र में मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रही थीं। इसी दौरान वे मतदाता साबर खातून और उनके बेटे सरफराज खान के घर पहुंचीं। फॉर्म भरने को लेकर बहस शुरू हुई, जो मारपीट तक पहुँच गई। महिला बीएलओ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने साबर खातून और सरफराज खान के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, धमकी देने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

एसआईआर की वर्तमान स्थिति

विधानसभा कुल वितरित फॉर्म हो चुके ऑनलाइन

बैरसिया 2,53,910 1,37,055

भोपाल-उत्तर 2,46,454 53,094

नरेला 3,50,559 70,615

उत्तर-दक्षिण 2,30,022 46,883

मध्य विधानसभा 2,41,018 28,989

गोविंदपुरा 3,90,678 71,303

हुजूर 3,76,132 1,17,196

सुबह 10 बजे के आंकड़ों पर मिलेगा प्रोत्साहन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे की स्थिति के आधार पर लक्ष्य प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार प्रमाणपत्र और प्रतीक चिह्न दिए जाएंगे। साथ ही “स्टार ऑफ द डे” का नाम संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में चस्पा किया जाएगा, जिससे अन्य कर्मचारी भी प्रोत्साहित हों।

इनका कहना है…

“भोपाल की सभी विधानसभाओं में एसआईआर प्रपत्र जमा करने का काम तेजी से चल रहा है। कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन लक्ष्य प्राप्त करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा से बीएलओ उत्साहित होंगे। मेरा सभी बीएलओ से अनुरोध है कि वे सर्वे कार्य को लेकर तनाव न लें। पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रपत्र जमा करें और ऑनलाइन अपलोड करते जाएं। मतदाताओं की हर संभव मदद करें।”

- भुवन गुप्ता, उप निर्वाचन अधिकारी, भोपाल

Similar Posts