मध्यप्रदेश
BHOPAL: 13 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका फार्मेसी भवन
मध्यप्रदेश

BHOPAL: 13 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका फार्मेसी भवन

Swadesh Bhopal
|
30 Oct 2025 10:46 AM IST

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के लिए बनाया गया था भवन

राजधानी भोपाल में 13 साल पहले शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के लिए फार्मेसी भवन बनवाया गया था, लेकिन यह अब तक शुरू नहीं हो सका है। भवन की कुल लागत 5 करोड़ रुपये थी, जिसमें केंद्र सरकार ने 2 करोड़ और राज्य सरकार ने 3 करोड़ रुपये दिए थे।

उपकरणों की खरीद न होने से निर्माण कार्य अधूरा

यह भवन वर्ष 2012 में दवा निर्माण के उद्देश्य से बनाया गया था। हालांकि, आवश्यक उपकरणों की खरीदी और इंस्टॉलेशन के बिना भवन शुरू नहीं हो सका है। अब यह भवन जर्जर स्थिति में पहुँच रहा है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, फार्मेसी भवन में हर्बल ग्राइंडर, डोजिंग यूनिट, ड्रग टेस्टिंग मशीनें और पैकिंग सिस्टम जैसी विशेष मशीनों की आवश्यकता है। देश में ऐसी मशीनें बनाने वाली कंपनियों की संख्या बहुत कम है, जिससे खरीदी प्रक्रिया में वर्षों का विलंब हुआ।

खरीदी प्रक्रिया अटकी

पहले यह स्पष्ट नहीं था कि उपकरणों की खरीदी आयुष विभाग करेगा या मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉरपोरेशन। वर्ष 2019 में कॉरपोरेशन ने पीछे हटते हुए कहा कि आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति के लिए कंपनियां उपलब्ध नहीं हैं। इसके बाद निर्णय लिया गया कि उपकरणों की खरीदी आयुष संचालनालय करेगा, लेकिन यह प्रक्रिया भी अटकी रही। अब इसे दोबारा कॉरपोरेशन के जरिए शुरू करने की तैयारी हो रही है।

इनका कहना है

कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि जैसे ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध होंगे, फार्मेसी भवन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं ताकि भवन जल्द से जल्द सक्रिय हो सके।

Similar Posts