< Back
मध्यप्रदेश
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा, ढाई करोड़ की संपत्ति समेत सोना - चांदी बरामद

भोपाल लोकायुक्त की छापेमारी

मध्यप्रदेश

भोपाल लोकायुक्त की छापेमारी: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा, ढाई करोड़ की संपत्ति समेत सोना - चांदी बरामद

Gurjeet Kaur
|
19 Dec 2024 12:52 PM IST

Bhopal Lokayukta Raid : मध्यप्रदेश। भोपाल में लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त द्वारा परिवहन विभाग के दो पूर्व कमर्चारियों के ठिकानों पर जांच की जा रही है। भोपाल में यह कार्रवाई पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने और चिन्तन सिंह गौर के अन्य ठिकानों पर की जा रही है। माना जा रहा है कि, लोकायुक्त को दोनों आरोपियों के ठिकानों से नगद बरामद हुआ है।

भोपाल की अरेरा कॉलोनी में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकाने पर लोकायुक्त की टीम गुरुवार सुबह पहुंच गई है। दोनों के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसी के बाद लोकायुक्त द्वारा छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि, लोकायुक्त को अरेरा कॉलोनी स्थित आवास से ढाई करोड़ रुपए कैश, 40 किलो चांदी और सोने के जेवर मिले हैं।

कौन है परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा :

सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में आरक्षक रह चुका है। उसने सेवा समाप्त होने से एक साल पहले ही वीआरएस ले लिया था। वीआरएस लेने के बाद सौरभ शर्मा रियाल एस्टेट में काम करने लगा। उसका एक होटल भी है जहां लोकायुक्त की टीम जांच के लिए पहुंची है।

आरोप है कि, करीब 10 - 12 साल नौकरी करके सौरभ शर्मा ने करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्रित कर ली। आरोप है कि , नाकों पर तैनाती के नाम पर भी सौरभ ने काला धन इकठ्ठा किया।

यह जानकारी भी सामने आई है कि, सौरभ को उसके पिता के स्थान पर नौकरी दी गई थी। ग्वालियर के रहने वाले सौरभ ने कुछ समय में ही करोड़ों की संपत्ति एकत्रित कर ली। इसके बाद सेवा समाप्त होने से एक साल पहले ही उसने वीआरएस लेकर होटल, स्कूल और रियाल एस्टेट में निवेश किया। कई रसूखदारों लोगों के साथ सौरभ का उठाना बैठना भी है।

फ़िलहाल लोकायुक्त द्वारा संपत्ति और दस्तावेज की जांच की जा रही है। भोपाल लोकायुक्त की टीम द्वारा छापेमारी की पुष्टि की गई है।

Similar Posts