< Back
मध्यप्रदेश
भोपाल में साइबर ठगी का खौफ: सीनियर एडवोकेट ने खुदकुशी की
मध्यप्रदेश

भोपाल में साइबर ठगी का खौफ: सीनियर एडवोकेट ने खुदकुशी की

Swadesh Bhopal
|
26 Nov 2025 2:17 PM IST

भोपाल में साइबर ठगी की धमकी के बाद वरिष्ठ एडवोकेट की खुदकुशी, पुलिस ने जांच शुरू की। फर्जी कॉल में दिल्ली ब्लास्ट का नाम जोड़कर डराया।

भोपाल। सोमवार शाम जहांगीराबाद के शांत बरखेड़ी इलाके में 68 वर्षीय वरिष्ठ एडवोकेट शिवकुमार वर्मा ने डर और तनाव में आकर अपनी जान दे दी।बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने उनके डर को हथियार बना लिया था।

मामले की शुरुआत एक कॉल से हुई

एक फोन कॉल ने उनकी सारी ज़िंदगी बदल दी। कुछ दिनों पहले वर्मा को एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा दिल्ली ब्लास्ट में तुम्हारा नाम आया है, जल्द ही तुम्हें गिरफ्तार कर लेंगे। एक वरिष्ठ वकील जो कानून जानता है, लेकिन ऐसी धमकी के पीछे का साइबर खेल न समझ पाया। परिवार के अनुसार, इसी कॉल के बाद से वे गहरी चिंता में रहने लगे थे। खाना कम, बातचीत बंद और दिमाग में लगातार एक ही बात घूमती हुई, कहीं यह सच तो नहीं?

साइबर गैंग का नया पैंतरा

पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें वर्मा ने लिखा है कि उनके बैंक खाते के जरिए आतंकी फंडिंग होने की बात कहकर उन्हें डराया गया था। जांच अधिकारियों का मानना है कि यह एक बड़ी साइबर ठगी का हिस्सा हो सकता है, जहां आरोपी पहले डर पैदा करते हैं और फिर नाम हटाने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फर्जी कॉल के स्रोत तक पहुंचने के लिए साइबर सेल भी एक्टिव कर दी गई है।

साइबर ठगों के नए जाल

देशभर में फैल रहा ठगी मॉडल बीते कुछ महीनों में देशभर में ऐसी कॉल्स की शिकायतें बढ़ी हैं, जिसमें थाना या कोर्ट से बोलने के नाम पर लोगों को आतंकी साजिश में नाम आने या फिर उनका आधार कार्ड आतंकियों के पास मिलने के नाम पर डराया जा रहा है। लोग डर जाते हैं, और ठग इसी डर में कमाई तलाशते हैं। पुलिस का कहना है, लोग किसी भी अज्ञात नंबर से आए धमकी भरे कॉल को तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर रिपोर्ट करें।

Similar Posts